अजमेर रोड चौखटी पर मजदूरों का पंजीकरण, ई-श्रम कार्ड किए गए जारी

अजमेर रोड स्थित चौखटी क्षेत्र में आज बड़ी संख्या में मजदूरों का पंजीकरण कर उन्हें ई-श्रम कार्ड जारी किए गए। यह पहल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से की गई।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में हीरापुरा 200 फीट बाईपास स्थित,चौखटी पर मजदूरों का सामूहिक पंजीकरण शिविर का आयोजित किया गया।

इस विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन श्रम विभाग और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से किया गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मजदूरों को ई-श्रम कार्ड के लाभों की जानकारी दी, जिसमें बीमा सुरक्षा, भविष्य में मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ, और पेंशन सुविधा शामिल है।

श्रम विभाग, कॉमन सर्विस सेन्टर, ट्रेड यूनियन, एक्शन एड तथा आजीविका एनजीओ के सहयोग एवं समन्वय से आयोजित शिविर में 63 श्रमिकों का मौके पर ही ऑनलाईन ई-श्रम कार्ड जारी किया गया, साथ ही 65 श्रमिक कार्ड फार्म भरवाए गए एवं 200 से अधिक श्रमिक हाजिरी डायरी वितरित की गई, तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही मजदूर कल्याण योजना की‌ जानकारी दी।

शिविर में राजमिस्त्री, निर्माण श्रमिक, घरेलू कामगार, रिक्शा चालक सहित कई प्रकार के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों ने भाग लिया।
एक अधिकारी ने बताया कि, “हमारा उद्देश्य है कि हर पात्र श्रमिक का पंजीकरण हो और उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।”

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे मजदूर वर्ग की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.