केंद्रीय विद्यालय 3 जयपुर में दीक्षांत समारोह।

नाद की आवाज़, जयपुर।

झालाना डूँगरी जयपुर स्थित पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 3 पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह डॉ अनुराग यादव उपायुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती इन्द्रा मुदगल, श्री माधो सिंह और श्री विकास गुप्ता सहायक आयुक्त उपस्थित थे lविद्यालय प्राचार्य श्री निशिकांत अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 5 के विद्यार्थी प्राथमिक शिक्षा का प्रथम चरण पूरा कर अगली कक्षा में जा रहे है,उन सभी के सम्मान में यह आयोजन किया गया है l

विद्यार्थियों को जब अपने अभिभाभावकों के सामने सम्मानित किया जाता है तो उनमें आत्मविश्वास एवं गौरव की वृद्धि होती है lमुख्याध्यापक श्री रवि कुमार ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया l कक्षा 4 और 5 के बच्चों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अनुराग यादव ने कहा कि आधारभूत चरण और प्रारंभिक चरण की शिक्षा जीवन को मजबूत नींव प्रदान करती है,विद्यार्थी इस अवस्था में विद्यालयी शिक्षा के साथ – साथ बाहरी परिवेश से भी परिचित होता है lकार्यक्रम में श्रीमती बरखा अग्रवाल और श्री आर के मीणा उप प्राचार्य ने भी अपने हाथों से बच्चों को सर्टिफिकेट और डिग्री देकर सम्मानित किया lमंच संचालन श्री भागीरथ माली और श्रीमती ज्योति ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.