नाद की आवाज़,जयपुर।
प्रताप नगर थाने से आधा किलोमीटर दूर श्री चंद्रप्रकाश को लूट कर घायल करने वाले पांचों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लूट के बाद पांचों बदमाश पुलिस से बचने के लिए सवाई माधोपुर व टोंक में छिपे थे। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के साथ ही लूटे गए माल की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

श्री आशाराम चौधरी (एडि. डीसीपी ईस्ट) ने बताया कि प्रताप नगर निवासी श्री चंद्रप्रकाश सोनी को 28 जून की रात स्कॉर्पियो सवार पांच बदमाशों ने मार पीट कर घायल कर दिया और 12 किलो चांदी,15 ग्राम सोना और 25 हजार रुपए नकद लूट लिए।प्रताप नगर थाने से मात्र 550 मीटर दूर हुई इस घटना में चंद्र प्रकाश के सिर पर गहरी चोट लगी है।
श्री चौधरी ने बताया कि मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है जो इस मामले में गहनता से जांच कर रही है।प्रताप नगर थाने के कॉन्स्टेबल श्री गणेश को लूट के मामले में अहम सुराग पता लगा, लुटेरों के सवाई माधोपुर और टोंक में छिपे होने का पता चलने पर पुलिस ने वारदात में शामिल पांचों बदमाशों बापर्दा किया है। पुलिस इन बदमाशों से माल बरामदगी के प्रयास कर रही है

Leave a Reply