जयपुर,नादकीआवाज़।
सीकर जिले के नेछुआ गांव में नंदी को वाहन से तीन बार टक्कर मारकर हत्या करने की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तारी के समय दोनों आरोपी पुलिस से बचने के लिए सुजानगढ़ में महिलाओं के कपड़े पहनकर खेत में छिपे थे। पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर अर्द्ध मुंडन कराकर पूरे गांव में जुलूस निकाला। वाहन को पहले ही जप्त कर लिया गया है।जुलूस निकालने के समय भीड़ पुलिस के समर्थन में नारे लगाकर, अपराधियों को फांसी देने की मांग कर रही थी ।
ज्ञातव्य है कि नेछवा गांव के बावरी मोहल्ले में वाहन से टक्कर मारकर एक बैल की हत्या करने का विडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। विडियो में आरोपियों की हैवानियत दिखाई दे रही थी। आरोपियों ने बैल को तीन बार गाड़ी से टक्कर मारी, जिससे वह गिर गया,फिर उसकी गर्दन पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी। महिलाऐं और बच्चे बेजुबान नंदी को छोड़ने की गुहार करते रहे लेकिन वाहन नहीं माना।


Leave a Reply