नाद की आवाज़,जयपुर।
पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने को, राजस्थान पत्रकार परिषद और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकारों ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में राजस्थान पत्रकार परिषद और पिंकसिटी प्रेस क्लब के कई सदस्य तथा वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए।

यह आयोजन मुख्य वन संरक्षक राजीव चतुर्वेदी और उप वन संरक्षक वी.केतन कुमार के कुशल निर्देशन में किया। एसीएफ सुलोचना चौधरी और,जयपुर शहर के क्षेत्रीय वन अधिकारी सुनील कुमार की देखरेख में पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया।
इस दौरान, पत्रकारों ने ‘हरियालो राजस्थान’ की मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर पौधारोपण के डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्राप्त किए। इसके तहत पेड़ का सरकारी रिकॉर्ड रखा जा रहा है।
उप वन संरक्षक वी.केतन कुमार ने बताया कि पौधारोपण को लेकर आम जनता में जबरदस्त जागरूकता आई है, पौधे लगाए जाने को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि न केवल अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाएं,बल्कि उसकी उचित देखभाल और उसे बड़ा करने का भी संकल्प लें।
राजस्थान पत्रकार परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रोहित सोनी, महासचिव रमेश यादव और कार्यकारी अध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल ने इस पहल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है, उससे बचने के लिए पर्यावरण संरक्षण अत्यंत आवश्यक है,पेड़-पौधे लगाना और उनकी समुचित सार-संभाल करना बेहद जरूरी है। पत्रकार परिषद पर्यावरण के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए ऐसे अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेता रहेगा।
इस विशेष अभियान में पत्रकारों ने औषधीय और पर्यावरण-अनुकूल अर्जुन, हारसिंगार,सीताफल,बहेड़ा, सिल्वर ओक और अमलतास आदि के पेड़ लगाए।
इस अवसर पर राजस्थान पत्रकार परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रोहित सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल, प्रदेश महासचिव रमेश यादव, पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा, वरिष्ठ पत्रकार बृहस्पति शर्मा, प्रदीप शेखावत, शोभित सैनी, अरुण गुप्ता, भीलवाड़ा से आए वरिष्ठ पत्रकार राजेश जीनगर, भाजपा के वृक्षारोपण अभियान के जिला संयोजक संजय जैन और डॉ. हिमांशु वशिष्ठ समेत कई अन्य गणमान्य पत्रकार और पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply