प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने मुख्य सचिव से की मुलाकात।

जयपुर, नादकीआवाज़।

मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा है कि, भारतीय प्रशासनिक सेवा राष्ट्र की सेवा करने का अवसर देता है, एक अधिकारी को सकारात्मक दृष्टिकोण, संवेदनशीलता एवं पूर्ण ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए प्राथमिकता से आमजन,गरीब की मदद करनी चाहिए।

भारतीय प्रशासनिक सेवा.2024 बैच के 14 प्रशिक्षु अधिकारियों ने बुधवार को शासन सचिवालय में मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत से मुलाकात की। श्री पंत ने प्रशिक्षु अधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि ईश्वर ने आपको प्रदेश के विकास में योगदान देने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया है इसे ईमानदारी और प्रतिबद्धता से सिद्ध करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक, एच.सी.एम. रीपा, श्रीमती शैली किशनानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.