मुख्यमंत्री ने स्वर्णकार समाज को भोज पर आमंत्रित किया।

नाद कीआवाज़, जयपुर। Babu Lal soni 

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर स्वर्णकार समाज के लोगों को बुलाया,दोपहर भोज पर आमंत्रित किया, समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम,लाभ लेने, नवाचार करने को कहा।

इस अवसर पर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के महामंत्री दुलीचंद मौसूण ने मांगपत्र सौंपा जिसमें समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने, स्वर्ण कला बोर्ड के गठन, एवं धारा 411,412 के दुरूपयोग रोकने आदि की मांग की गई, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल ने दो माह बाद समाज की बड़ी सभा आयोजित करने को कहा।

इस अवसर पर अजमेर भाजपा अध्यक्ष श्री रमेश सोनी, श्री सुरज सोनी, श्री सुमेरमल सोनी, पूर्व डीजीपी 

भगवान लाल सोनी, पूर्व आइएएस श्री लोकनाथ सोनी, लक्ष्मी नारायण सोनी, पूर्व आईपीएस श्री फतेह चंद सोनी, श्री बृजेश सोनी, श्री सुबोध सोनी, श्री श्यामलाल सोनी, श्री रमाकांत सोनी, श्री श्यामलाल सोनी, श्री दुलीचंद सोनी, श्री शिव प्रसाद सोनी,श्री रामस्वरूप सोनी, श्री सुरेंद्र सोनी, श्री बजरंग लाल झींगा, श्री सुभाष सोनी, श्री राजकुमार भामा, डॉ. अनुपमा सोनी, श्री शिव रतन तोसावड़, आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.