नाद की आवाज़/जयपुर।
रूणीचा,बाबा रामदेव जी के मेले में एक अगस्त से 02 सितम्बर के बीच 33 दिन तक सक्षम,राजस्थान की ओर से नेत्र जॉॅच एवं उपचार शिविर (नेत्रकुम्भ) का आयोजन किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चन्द्रशेखर ने बताया कि, लोकदेवता बाबा रामदेवजी ने 33 वर्ष की उम्र में जीवीत समाधी ली थी, इसलिए रूणीचा, पोकरण में एक अगस्त, से दो सितम्बर 33 दिन तक नेत्र जॉॅच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 6 एकड़ भूमि पर सात जर्मन तकनीक से हैंगर बनाये जाएगें। जिसमें 50 ओ.पी.डी.,चश्माघर, स्वागत कक्ष, आदि की व्यवस्था रहेगी।
उन्होंने बताया कि नेत्रकुम्भ में प्रतिदिन 4 से 5 हजार श्रद्धालुओं की नेत्र जॉंच, दवा वितरण तथा चश्मा बनाकर हाथों हाथ देने की व्यवस्था की गई है।इस शिविर में लगभग 1.25 लाख लोगों की जॉंच एवं उपचार का लक्ष्य रखा गया है,प्रतिदिन 20 नेत्ररोग विशेषज्ञ,50 ऑप्टोमेट्रिस्ट तथा लगभग 300 कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि, संस्था के द्वारा पिछले तीन कुम्भ के मेलों में शिविर लगाकर 4.86 लाख लोगों की नेत्र जॉच, 3.56 लाख लोगों को चश्मा वितरण एवं 40 हजार लोगों के ऑखों का ऑपरेशन किया गया ।
उन्होंने कहा कि,इस शिविर में स्थानीय बाबा रामदेव मंदिर ट्रस्ट, सीमा जन कल्याण समिति, राष्ट्रीय सेवा भारती, विद्या भारतीय विश्व हिन्दू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज विद्यार्थी एवं मेडिकल छात्र, नेशनल मेेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, भारत विकास परिषद, राजस्थान शिक्षक संघ, जैसलमेर की जन सेवा समिति का विशेष सहयोग रहेगा।
इस अवसर पर नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. मधु गोयल एवं प्रदेशाध्यक्ष डॉ.क्षमाशील गुप्त उपस्थित रहें।
Leave a Reply