लोककल्याण की योजनाओं का कैंप लगाया

जयपुर,नादकीआवाज़।

भारतीय स्वर्णकार संघ और सर्व स्वर्णकार नेतृत्व विकास सस्था के संयुक्त तत्वावधान मे एक कैंप आयोजित किया गया जिसमें, सरकार द्वारा चलाई जा रही लोककल्याण की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई,तथा मौके पर ही आवश्यक ओपचारिक पूरी करवाकर, प्रपत्र आदि आनलाइन आवेदन किए गए।

बीएसएस के अध्यक्ष श्री दुलीचंद कड़ेल ने  वृद्धावस्था ,विधवा एवं विकलांगों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि समाज के जरुरतमंद लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पंहुचे इसका प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओबीसी प्रमाणपत्र, राजस्थान परिवहन निगम, रियायती यात्रा कार्ड (सीनियर सिटीजन), विश्वकर्मा योजना आदि योजनाओं का लाभ समाज के लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए।

चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित कैंप में,सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्था के अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद कड़ेल, श्री बी एल सोनी, श्री एल एन सोनी, श्री आरके सोनी जादूगर, श्री सोहनलाल कड़ेल, श्री रामजी लाल सोनी, इंदरसिंह कुदरत, श्री राजेन्द्र तोषावड,श्री राजेंद्र डांवर, श्री कृष्णा, श्री ललित सनखत, श्री दीपक मौसूण,श्री राजेश सोनी,श्री प्रकाश सणकत,

नाद की आवाज़ के संपादक श्री बाबूलाल सोनी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.