जयपुर,नादकीआवाज़।
हीरापुरा स्थित जगदम्बा नगर कॉलोनी में गणेश विसर्जन धूमधाम और श्रद्धा के साथ आयोजित किया।पूरे उत्साह और भक्ति भाव से गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना कर विदा किया।

स्थानीय निवासी श्री संदीप सोनी ने बताया कि पिछले दो वर्षों से सामूहिक रूप से गणेश प्रतिमा की स्थापना कर प्रतिदिन प्रातः एवं सायं आरती,भजन-कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,जिससे सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।उन्होंने बताया कि पर्यावरण का विशेष ध्यान रखते हुए चिकनी मिट्टी की आकर्षक प्रतिमा का निर्माण किया गया। पर्यावरण के अनुकूल विसर्जन भी घर पर बनाए गए बड़े पात्र में ही किया गया।
Leave a Reply