त्रिलोक चंद कड़ेल का जन्मदिवस भव्य रूप से मनाया गया।

नाद कीआवाज़,जयपुर।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव त्रिलोक चंद कड़ेल के जन्मदिवस पर झोटवाड़ा स्थित लालदास की बगीची में सर्व स्वर्णकार समाज व समर्थकों द्वारा भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संत श्री विश्व दास जी महाराज के आशीर्वाद से हुई, गौशालाओं में गायों को हरा चारा, गुड़ की लापसी खिलाईं गई, तथा स्वर्णकार समाज की राजनीतिक विभूतियों का सम्मान किया गया।

सर्व स्वर्णकार समाज के गजेन्द्र सोनी ने बताया कि इस अवसर पर  जयपुर तथा राजलदेसर की गौशालाओं में गायों को हरा चारा व लापसी वितरित की गई।

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री ललित तुनवाल,ताराचंद सैनी महासचिव, गिरिराज गर्ग पूर्व राज्य मंत्री व्यापार उद्योग कल्याण बोर्ड, मंजू शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड, प्रद्युमन सिंह राठौड़ प्रदेश सचिव, अब्दुल हाफिज जयपुरी, शकुंतला शर्मा प्रदेश सचिव, खांगाराम चौधरी प्रदेश सचिव, महेंद्र सिंह खेड़ी पूर्व प्रदेश सचिव, जगदीश शर्मा प्रदेश सचिव अभाव-अभियोग प्रकोष्ठ, गुलाबचंद सैनी किसान नेता, सुरेश गठाला प्रदेश प्रचार मंत्री अभाव- अभियोग प्रकोष्ठ, उमेश सोनी प्रदेश सचिव ओबीसी प्रकोष्ठ अजमेर, श्रवण चौधरी अजमेर, चंद्रवीर सोनी जनरल सेक्रेटरी ओबीसी प्रकोष्ठ जोधपुर, विनोद सोनी जनरल सेक्रेटरी ओबीसी प्रकोष्ठ खेतड़ी, नारायण सोनी प्रदेश सचिव पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ सरदारशहर, रामकिशन सोनी प्रदेश सचिव पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ श्रीनाथद्वारा, हरी सोनी जाखोटिया पर्यावरण प्रकोष्ठ कोटा, चंद्रवीर सोनी महासचिव ओबीसी प्रकोष्ठ जोधपुर ,दीपाली वर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महासचिव झोटवाड़ा, पप्पू सोनी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका तारानगर, सुशीला जैन जिला कांग्रेस कमेटी सचिव जयपुर, अरशद अली जयपुर जिला सचिव, मोहम्मद मंसूर अली सचिव जयपुर शहर जिला कांग्रेस मालवीय नगर, अरुण कुमावत प्रदेश सचिव, विरेंद्र सिंह रावणा प्रदेश महामंत्री ओबीसी महापंचायत जयपुर, धनसिंह नरूका प्रदेश ऑब्जर्वर , सुशील शर्मा पूर्व पार्षद मुरलीपुरा, हवा सिंह बुगालिया प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान जाट महासभा, बिरदीचंद कुमावत ब्लाक अध्यक्ष विद्याधरनगर, अनुप शर्मा पुर्व जिला सेवा दल अध्यक्ष, पवन शर्मा महा महासचिव विद्याधरनगर ब्लाक, फतेह चंद सोनी पूर्व आईपीएस, इंदर सिंह कुदरत, नारायण मौसुण,जसवंत मीणाकार, घनश्याम लावट, आदि उपस्थित थे।मंच संचालन घनश्याम लावट व इमरान खान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.