नाद कीआवाज़,जयपुर।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव त्रिलोक चंद कड़ेल के जन्मदिवस पर झोटवाड़ा स्थित लालदास की बगीची में सर्व स्वर्णकार समाज व समर्थकों द्वारा भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संत श्री विश्व दास जी महाराज के आशीर्वाद से हुई, गौशालाओं में गायों को हरा चारा, गुड़ की लापसी खिलाईं गई, तथा स्वर्णकार समाज की राजनीतिक विभूतियों का सम्मान किया गया।
सर्व स्वर्णकार समाज के गजेन्द्र सोनी ने बताया कि
इस अवसर पर जयपुर तथा राजलदेसर की गौशालाओं में गायों को हरा चारा व लापसी वितरित की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजबंधु, कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कई वक्ताओं ने अपने उद्बोधन से सभागार को भावविभोर किया।
मंच संचालन घनश्याम लावट व इमरान खान ने किया।
मीडिया प्रभारी: गजेंद्र सोनी


Leave a Reply