चौमूं अतिक्रमण हटाए,सड़क चौराहे चौड़े हुए।

डॉ.सीताराम कुमावत
चौमूं ,जयपुर।

चौमूं में गत 25 दिसंबर को मस्जिद के बाहर रैलिंग लगाने की बात पर पत्थरबाजी करने वाले
आरोपियों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है। पुलिस-प्रशासन चौमूं ने इमाम चौक,  और पठानों के मोहल्ले में अवैध निर्माणों पीला पंजा चलाया है।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान पुलिस को एक एयरगन भी मिली है।नगर परिषद चौमूं ने अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी कर तीन दिन का समय दिया था,इसके बाद अवैध निर्माण पर निशान लगाए गए थे।
ज्ञातव्य है कि,गत दिनों चौमूं बस स्टैंड स्थित मस्जिद के बाहर पड़े पत्थर हटाने की कार्यवाही की गई थी ,वहां लोहे की रेलिंग लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थरों से हमला कर दिया जिससे ,6 पुलिसवालों के सिर पर चोट आई थी। तनावग्रस्त माहौल के चलते कस्बे में दो दिन तक इंटरनेट भी बंद रहा था।
पुलिस प्रशासन ने आपरेशन क्लीन के तहत अतिक्रमण कर बनाए गए ,अवैध घरों और बूचड़खानों पर नोटिस चस्पा कर तीन दिन में जवाब देने को कहा,31 दिसंबर को
नोटिस की मियाद पूरी होने पर,24 अवैध निर्माण हटाए गए। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.