करणी नगर में,बालिका हाईटेंशन लाइन से 80 प्रतिशत झुलसी।

नाद की आवाज़, जयपुर।

सरकार भाजपा की हो कांग्रेस की हो,गलती अतिक्रमण कारियों की हो जेडीए की हो या फिर विद्युत विभाग की, हादसे हो रहे हैं और निर्दोष आम लोग मर रहे हैं। किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा,ना जिम्मेदार अधिकारी को ना ही किसी नेता को और ना ही अतिक्रमण करने वाले को सब अपना-अपना दामन पाक साफ साबित कर साफ़ निकल लेंगे।

करणी नगर पश्चिम स्थित एक मकान की बालकनी में खड़ी 12वर्षीय बच्ची तनुष्का ,132 केवी हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से अस्सी प्रतिशत झुलस गई। बालिका को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।

बालिका का परिवार मध्यप्रदेश के अशोक नगर का रहने वाला है यहां रहकर मजदूरी कर रहा है। सूचना के अनुसार 132केवी लाइन से मात्र दो तीन फिट दूरी पर ही मकान की बालकनी निकाली गई थी,जोकि विद्युत नियमों के विरुद्ध है।साथ उक्त मकान में निवासरत सभी किराएदार दीहाडी मजदूर हैं।

विद्युत विभाग हाईटेंशन लाइनों को भूमिगत नहीं कर रहा है।हाई टेंशन लाइनों के आस-पास अवैध निर्माण हो रहें हैं,जिसे जयपुर विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारी रोकने में असफल रहें हैं।

ज्ञातव्य तव्य है कि,यह 132 केवी हाई टेंशन लाइन हीरापुरा पावर हाउस से विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र तक विद्युत आपूर्ति कीजाती है। इस हाई टेंशन लाइन की ऊंचाई अपेक्षाकृत कम है,साथ ही, इसके आस पास बने कई मकानों की इस लाइन से दूरी भी मात्र तीन चार फीट ही है,इससे आगे भी हादसे होने की संभावनाएं बनी हुई हैं।घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है।लोगों ने जेडीए ओर विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.