हाई टेंशन लाइन से झुलसी अनुष्का को,पीआरएन वासियों ने 51हजार की आर्थिक सहायता दी।

नाद की आवाज़,जयपुर।

करनी पैलेस रोड हाई टेंशन लाइन के करंट लगने से 70 प्रतिशत झुलसी 12 साल की अनुष्का के परिवार को पृथ्वीराज नगर जन विकास समिति के द्वारा इलाज के लिए 51 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है।

पृथ्वीराज नगर जन विकास समिति के प्रतिनिधि मंडल ने बच्ची के माता पिता से मुलाकात कर बच्ची के हालचाल पूछे।पूछताछ से पता चला कि परिवार मध्य प्रदेश का है व माता पिता मजदूरी करते हैं व आर्थिक स्थिति बहुत खराब है।पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए पृथ्वीराज नगर जन विकास समिति ने शोशल मीडिया पर आर्थिक सहयोग के लिए अपील की, जिस पर पृथ्वीराज नगर के धाबास, करणी पैलेस,गाँधीपथ व सिरसी रोड़ के आसपास की कॉलोनो के निवासियों ने मानवता को देखते हुए भरपूर आर्थिक सहयोग दिया।समिति के अध्यक्ष अनिल माथुर ने बताया कि  सभी के सहयोग से एकत्र किये गए 51 हजार रुपये एसएमएस अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिवार को सहायतार्थ सौंपे गए।इस अवसर पर ओम प्रकाश जाखड़,अमर मंडावरा,दीपक चौधरी, सुरेंद्र सामोता,राजेन्द्र चौधरी कमल बिलोनिया उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.