
नाद की आवाज़,मुजफ्फनगर (यूपी)
मुजफ्फरनगर- शामली बाई पास रोड पर तेज गति से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई, दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार बहुत अधिक तेजी से आ रही थी,चालक ने संतुलन खो दिया जिससे गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई, दुर्घटना में चालक सहित तीन जनों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मौके पर जुटी ग्रामीण एवं राहगिरों की भीड़ ने बताया की कार बहुत तेज गति से चल रही थी।गति अधिक होने के कारण गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई दुर्घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़ गये ।

Leave a Reply