Home शासन प्रशासन आधा सत्र बीता,चयनित बच्चों के दाखिले लंबित, विजय दशमी पर शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका।

आधा सत्र बीता,चयनित बच्चों के दाखिले लंबित, विजय दशमी पर शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका।

आधा सत्र बीता,चयनित बच्चों के दाखिले लंबित, विजय दशमी पर शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका।

नादकीआवाज़,जयपुर।

संयुक्त अभिभावक संघ के आह्वान पर विजय दशमी पर आरटीई (निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार) अधिनियम के तहत चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों ने शिक्षा संकुल, जेएलएन मार्ग, जयपुर पर प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पुतले का दहन किया।

इस दौरान अरविंद अग्रवाल पं. लोकेश शर्मा, इमरान कुरैशी, शुभम गुर्जर, रवि खंडेलवाल, विवेक जैन सहित बड़ी संख्या में अभिभावक प्रदर्शन में सम्मिलित हुए।

अभिभावकों का आरोप है कि 9 अप्रैल 2025 को लॉटरी प्रक्रिया से चयनित हुए हजारों बच्चों का अब तक निजी विद्यालयों में दाखिला नहीं किया गया है, जिससे वे पिछले 6 महीनों से शिक्षा से वंचित हैं।

पुतले पर टिप्पणी* “मैं भी रावण हूं, क्योंकि 6 महीने पहले मैंने आरटीई लॉटरी निकाली थी, लेकिन आज तक बच्चों का दाखिला नहीं करवा पाया। मैं गरीब और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा देने का विरोधी हूं, इसीलिए निजी स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा हूं।”

संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि *”शिक्षा विभाग ने अभिभावकों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पिछले 3 महीनों में निजी स्कूलों को 8 नोटिस और सितंबर में 46 स्कूलों को अंतिम चेतावनी जारी की, परंतु ना किसी स्कूल की मान्यता रद्द हुई, ना ही चयनित बच्चों का दाखिला सुनिश्चित किया गया। इसके चलते हजारों बच्चे शिक्षा से वंचित हैं और अभिभावक महीनों से भटक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.