नादकीआवाज़,जयपुर।
राईट टू एजुकेशन के लिए गत एक माह से अभिभावक सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, इसी कड़ी में संयुक्त अभिभावक संघ के तत्वाधान में बड़ी संख्या में अभिभावक,पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मिलकर आरटीई में बच्चों को अभी तक दाखिला नहीं दिए जाने की गुहार लगाई, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा निदेशक सीताराम जाट से बात कर संज्ञान लेने को कहा और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अभिभावकों की पीड़ा को समझते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी।

प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि पिछले चार माह से अभिभावक शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री तक के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।इसलिए संयुक्त अभिभावक संघ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का दरवाजा खटखटाया है।दोनों ने ही अभिभावकों को खुला समर्थन दिया है,जिससे अभिभावकों उम्मीद की किरण नजर आईं है।अभिषेक जैन बिट्टू के नेतृत्व में अजय आर्य, एडवोकेट लोकेश चंदेलिया, एडवोकेट संतोष, श्रीमती रिंकू श्रीमाल, संदीप शर्मा, रवि खंडेलवाल सहित 50 से अधिक अभिभावकों ने पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री के समक्ष अपनी पीड़ा रखी।
Leave a Reply