Home शासन प्रशासन एसोसिऐशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक संपन्न

एसोसिऐशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक संपन्न

एसोसिऐशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक संपन्न

अडांकी /बापट्ला/सिंगारकोंडा। एसोसिऐशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आन्ध्र प्रदेश के अडांकी स्थित प्रसन्नान्जय मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला की अध्यक्षता, में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीदुग्गाबत्ती वेंकटेश्वरा राव के मुख्य आतिथ्य,मे आयोजित की गई, पद्मश्री से सम्मानित पत्रकार येदलापल्ली वेंकटेश्वरा राव, मुख्य सूचना आयुक्त आर एम बाशा, संयुक्त निदेशक सूचना जन संचार विभाग, संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शंकर कतीरा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

तीन दिवसीय बैठक में आन्ध्र प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक,गुजरात, उत्तर प्रदेश,असम, उड़ीसा उत्तराखण्ड, के प्रकाशक, संपादकों ने भाग लिया,

सर्वप्रथम गोपाल गुप्ता द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। बैठक प्रारंभ होने से पूर्व छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।  बैठक में राजस्थान से प्रदेशाध्यक्ष गोपाल गुप्ता सहित राष्ट्रीय सचिव डॉ.अनंत शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू लाल सोनी, प्रदेश सचिव महेश शर्मा एवं संगठन सचिव अजय नागर ने भाग लिया।

       इस अवसर पर अनेक मद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने पोस्टल पंजीयन बंद करने, 48 घंटे में अखबारों के ऑनलाइन अपलोड की समय सीमा में वृद्धि, सभी राज्यों में सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा, रेलवे द्वारा भाड़े में पूर्व की भांति छूट दिए जाने, पर्यटन विभाग के होटलों में छूट दिए जाने, पत्रकार सुरक्षा, समाचार पत्रों पर लगने वाले जी एस टी को खत्म करने, मेडिक्लेम पॉलिसी एवं पत्रकार सम्मान निधि योजना प्रारंभ करने के साथ ही केंद्रीय समितियों में संगठन के सदस्यों को लिए जाने जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे। उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा आदि उपस्थित सभी राज्यों के अध्यक्षों ने अपने प्रस्ताव रखे।

        राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्दोला ने कहा कि केन्द्र व राज्यों की सरकारों को लघु एवं मध्यम अखबारों का उत्पीड़न, तुरंत प्रभाव से बन्द करना चाहिए ये अखबार ही स्थानीय खबरों का सशक्त माध्यम हैं। अगर इन अख़बारों को बंद करने की साजिश की गई तो कोई भी सरकार क्यों न हो भारी परिणाम भुगतना पड़ेगा।आजादी की लड़ाई में इन्हीं समाचार पत्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है,अखबारों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के प्रयास केंद्र और राज्य सरकारों को करने पड़ेंगे। इस श्रेणी के पत्रों को उनका हिस्सा निर्धारित करके विज्ञापन एवं अन्य सुविधाएं देनी होंगी।  

राष्ट्रीय महासचिव शंकर कतीरा ने कहा कि सभी प्रदेश अध्यक्षों को अपने अपने प्रस्ताव लिखित में राष्ट्रीय इकाई को भेजने चाहिए, बैठक में राष्ट्रीय सचिव डॉ. अनंत शर्मा एवं  प्रवीण पाटिल, कोषाध्यक्ष भगवती चन्दोला, संगठन सचिव अतुल दीक्षित, किरि रांगहेंग, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार राजस्थान के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रदीप कुलकर्णी, गुजरात के अध्यक्ष मयूर बोरीचा, उड़ीसा के अध्यक्ष चन्द्रकान्त सुथार राष्ट्रीय परिषद् सदस्य एम. अरुणा, के. वेंकटेश रेड्डी, वेनुगोपाल, तारिका वेल्कर, के. परशुराम, अकरम खान सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

          राष्ट्रीय बैठक के आयोजक आंध्र प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष सेंडीरेड्डी कोण्डला राव ने सभी प्रदेशों से पधारे अध्यक्षों सहित अन्य पदाधिकारियों एवं राष्ट्रीय परिषद् के सदस्यों का अंग वस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।  इस दौरान विभिन्न राज्यों की इकाइयों की ओर से भी राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत आयोजकों को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.