जयपुर,नादकीआवाज़।
आज ज्वैलर्स कारोबारी सुरक्षित नहीं हैं, अपनी जान माल को लेकर चिंतित हैं।आए दिन लूट और चोरी की घटनाएं सामने आ रही है,लुटेरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, पुलिस का खौफ कम हो रहा है अपराधियों की हिम्मत बढ रही है।दिन दहाड़े ज्वैलर्स पर लुट और हमलों की वारदाते बढ़ रही है।20 अगस्त शाम को शास्त्री नगर में अशोका ज्वैलर्स पर एक ऑटो चालक ग्राहक बनकर आया, और ब्रासलेट खरीदने के बहाने काउंटर से एक ब्रासलेट जमीन पर गिरा कर पैरों से सैंडल में छुपा कर,चुरा कर ले गया।

थाने में बंद आरोपी
जैसे ही चोर दुकान से बाहर निकला, तो अशोका ज्वैलर्स के मालिक को शक हुआ, उन्होंने जाती हुई टैक्सी की मोबाइल से फोटो खींच ली, कैमरे चेक करने पर घटना का खुलासा हुआ,टैक्सी चालक चोर निकला। चोरी की रिपोर्ट भट्टा बस्ती थाने में करवाई गई।

ज्वेलर्स हेल्पलाइन के अध्यक्ष तारा चन्द सोनी ने घटना का वीडियो ज्वैलर्स हैल्पलाइन,सामाजिक,ज्वैलर्स व्यापार मंडल के वाट्सअप ग्रुप पर शेयर कर दिया। ब्रासलेट चोर अगले दिन छोटी चौपड़ पर जयचंद सोनी की दुकान पर जाकर ब्रासलेट खरीदने की बात कही,दुकान मालिक रामस्वरूप सोनी को शक हुआ, उसने कल रात ही इस चोर की वीडियो देखी थी। वीडियो में दिखाई देने वाला चोर ही है यह पुख्ता करने के लिए उन्होंने इसकी जानकारी ज्वेलर्स हेल्पलाइन पर दी,तत्काल ज्वेलर्स हेल्पलाइन से तारा चन्द सोनी,अशोक सोनी,राजेश दीक्षित छोटी चौपड़ पहुंच कर चोर को थाने में गिरफ्तार करवाया।
इस चोर की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही ज्वैलर्स हेल्पलाइन पर अन्य ज्वैलर्स बंधुओं के भी फोन आने लगे कि इस चोर हमारी दुकानों पर भी चोरी की है।
तारा चन्द सोनी ने कहा कि सबसे आसान हैं ज्वैलर्स को निशाना बनाना, क्योंकि ये असंगठित है। ज्वैलर्स ना घर में सुरक्षित है,ना दुकान पर। चोरों,डाकुओं,अपहरण कर्ताओं , से भयभीत हो कर डर मे जीवन जी रहा हैं।
प्रशासन का तरीका भी ज्वेलर्स बंधुओं के साथ भयावह है।पुलिस के निशाने पर भी ज्वैलर्स ही रहते हैं,पूछताछ के नाम पर,व्यापारियों को थाने लाकर ऐसे पूछताछ करते हैं, जैसे वो व्यापारी नहीं आतंकवादी हो।
दुर्भाग्य है बात है, राजस्थान मे पिछले कुछ ही दिनों में पूछताछ के बहाने दो ज्वैलर्स व्यापारियों की पुलिस अभिरक्षा में निर्मम हत्या हुई है।
तारा चंद ने बताया कि व्यापारी भी दुखी हो चुका है, पुलिस प्रशासन से इस बात पर चर्चा करेंगे। ज्वैलर्स व्यापारी सड़कों पर आयेंगे,और सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग करेंगे।
Leave a Reply