नाद की आवाज़,जयपुर।
पुलिस और युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य को लेकर पूरे प्रदेश में महानिदेशक पुलिस श्री राजीव कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जागरूकता एवं क्षमता-विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।इसी अभियान के तहत गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बस्सी की छात्राओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कम्युनिटी पुलिसिंग सुनीता मीणा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं को आत्मरक्षा की तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वे वास्तविक परिस्थितियों में स्वयं की सुरक्षा कर सकें।कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की मास्टर ट्रेनर लाजवंती सुशीला व अन्य ने आत्मरक्षा तकनीकों का डेमो प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर छात्राओं को राजकॉप सिटीजन एप् और विभिन्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन सेवाओं और महिलाओं से संबंधित महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों, सुरक्षा उपायों और अपने अधिकारों के संरक्षण के विषय में भी जानकारी दी गई। छात्राओं को ऑनलाइन फ्रॉड, स्टॉकिंग और साइबर बुलिंग जैसी बढ़ती चुनौतियों से बचाव के लिए मार्गदर्शन दिया गया।


Leave a Reply