नादकीआवाज़, जयपुर।
राजस्थान साहित्य अकादमी, पिंकसिटी प्रेस क्लब और पीपुल्स मीडिया थिएटर जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में
नेशनल लिटरेचर ड्रामा फेस्टिवल का आयोजन 12 से14 दिसंबर, तक पिंक सिटी प्रेस क्लब में आयोजित किया जाएगा।
तीन दिन तक होने वाले इस आयोजन में देशभर के प्रख्यात लेखक, पत्रकार, रंगकर्मी और साहित्यकार भाग लेंगे। पिंकसिटी प्रेस क्लब में दोपहर 2 से रात 8 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
समारोह का उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार नंद किशोर आचार्य, ओम थानवी, छायाकार सुधीर कासलीवाल, पवन अरोड़ा और कत्थक गुरु प्रेरणा श्रीमाली करेंगे। सुप्रसिद्ध कवि अशोक वाजपेयी के साथ विशेष संवाद सत्र भी होगा।
फेस्टिवल में “नई पीढ़ी क्या पढ़ना चाहती है”, “लोकतंत्र और समकालीन पत्रकारिता”, “क्या यह पृथ्वी बची रहेगी”, “राजनीति में साहित्य की भूमिका” और “पत्रकारिता व ए.आई.” जैसे महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें देश के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ शामिल होंगे।
काव्य पाठ, मुशायरा, फिल्मी संगीत प्रस्तुति, नाटक और युवाओं के लिए ओपन माइक फेस्टिवल को और आकर्षक बनाएंगे। कार्यक्रम संयोजक अशोक राही व प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने सभी साहित्य प्रेमियों को आमंत्रित किया है।


Leave a Reply