जयपुर, नाद की आवाज़।
अंजना वेलफेयर सोसायटी एवं जवाहर कला केंद्र, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम “सुर ताल” का उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया।
उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया ,और कलाकारों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक अलका मीणा, वरिष्ठ लेखाधिकारी बिंदु भोभरिया, सुर ताल फेस्टिवल क्यूरेटर माया कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक मंच न केवल कलाकारों को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि समाज को कला एवं संस्कृति के प्रति अधिक संवेदनशील और जागरूक भी बनाते हैं। हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोने और आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजनों की अत्यंत आवश्यकता है।
Leave a Reply