नादकीआवाज़,जयपुर।
राजस्थान पुलिस अकादमी,ने इतिहास रचते हुए क्षमता विकास आयोग से ‘उत्कृष्ट संस्थान’ का दर्जा प्राप्त किया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह देश की पहली राज्य स्तरीय पुलिस अकादमी बन गई है और अब देश के शीर्ष 5 प्रशिक्षण संस्थानों में शामिल हो गई है।
डीजीपी राजीव कुमार शर्मा और डीजी ट्रेनिंग अनिल पालीवाल ने इसे राज्य पुलिस के लिए गर्व का क्षण बताया। आरपीए का मूल्यांकन 8 स्तंभों में 43 कठोर मानकों पर किया गया, जिसमें प्रशिक्षण गुणवत्ता, तकनीक उपयोग और संसाधन प्रबंधन जैसे पहलू शामिल थे।
अतिरिक्त डीजी एवं निदेशक संजीब नार्जारी के नेतृत्व में गठित टीम ने सभी प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी आरपीए तीन बार देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी घोषित हो चुकी है।


Leave a Reply