नाद की आवाज़,रिसालुखेडा ।
रिसालुखेडा,अग्रोहा धाम में श्री सावित्री माता का 85वां जन्मोत्सव बड़ी धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातारानी के भक्तों ने भजन कीर्तन करते हुए मातारानी को 56भोग का प्रसाद चढ़ाया और केक भी काटा।
माता के दरबार में पधारे सभी भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्तकर पंगत प्रसादी का आनंद लिया।भजन माला में महिलाओं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, सुन्दर स्वरबद्ध मधुर भजनों श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
इस अवसर पर माता रानी का दरबार ओर झांकी बहुत को फूलों से सजाया गया।मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र सोनी छापरवाल, महामंत्री साहब राम मौसूण, कोषाध्यक्ष कृष्णदेव नहला ने सभी आगंतुक भक्तों का आभार व्यक्त किया।


Leave a Reply